Home » राष्ट्रीय मतदाता दिवस / National Voters Day

राष्ट्रीय मतदाता दिवस / National Voters Day

NATIONAL VOTERS DAY

हर साल 25 जनवरी को देश में मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है , इस साल भी देश में 25 जनवरी के दिन को मतदाता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है
आईये जानते हैं इस दिन को मतदाता दिवस के रूप में क्यों मनाया जाता है और इसकी शुरुआत कब हुई ?

मतदाता दिवस की शुरुआत

25 जनवरी को मतदाता दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत ,चुनाव आयोग की स्थापना को 25 , जनवरी 2011 को 61 साल पूरे होने पर तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल द्वारा करी गई थी।


चुनाव आयोग

भारतीय चुनाव आयोग गठन 25 जनवरी 1950 को हुआ था

चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है।

चुनाव आयोग के गठन वर्णन संविधान के आर्टिकल 324 में है ।

इसमें तीन सदस्य प्रमुख होते हैं,
एक मुख्य चुनाव आयुक्त और दो अन्य आयुक्त शामिल होते हैं। इनकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है

सभीचुनाव आयोग के अभी सदस्यों का कार्यकाल 6 साल का होता है।

देश में होने वाले सभी चुनावों को आयोजित करने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की होती है।


मतदाता दिवस क्यों मनाया जाता है?

25 जनवरी को मतदाता दिवस के रूप में मनाने का यह मकसद है की कोई भी मतदाता, मतदान करने में पीछे न रह जाए।

साथ ही चुनाव आयोग इस दिन ऐसे मतदाताओं की पहचान भी करता है, जिनकी उम्र 18 साल हो चुकी है । इस दिन इन सभी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाते हैं।

2021 में मतदाता दिवस की थीम ‘सभी मतदाता सशक्त, सतर्क, सुरक्षित और जागरूक बनें’ है।


मतदाता दिवस कैसे मनाया जाता है?

हर साल इस दिन को भारतीय लोकतंत्र में जनता की सहभागिता के रूप में देखा जाता है इस दिन की एक थीम रखी जाती है।
सरकार द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाता है खास तौर पर जो मतदाता पहली बार के वोटर हैं, या जिनके नाम अब तक मतदाता सूची में नहीं हैं।
इस दिन नेशनल अवॉर्ड से चुनाव प्रक्रिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाता है।


मतदाता दिवस -2021

26, जनवरी 2021 को देश 11 वा मतदाता दिवस मनाने जा रहा है

इस दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार दिए जायेंगे

मतदान के दौरान बेहतरीन कार्य करने वाले राज्य और जिला स्तरीय ऑफिसर्स को सम्मानित किया जाएगा.

कोविड-19 के संकट में मतदान के दौरान नई तकनीक को बढ़ावा देने, सुरक्षा के उपाय करने, मतदाताओं को जागरूक करने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा.

वेब रेडियो ‘हैलो वोटर्स’ का शुभारंभ

इस साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ई वोटर्स कार्ड की शुरुआत की जाएगी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा वेब रेडियो ‘हैलो वोटर्स’ का शुभारंभ भी किया जायेगा .

ये एक डिजिटल प्लेटफार्म होगा जिसके जरिए मतदाताओं में जागरूकता फैलाई जाएगी. एफएम रेडियो सर्विस की ही तर्ज पर वेब रेडियो से कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे.

हिंदी, अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषाओं में श्रोताओं को मतदान से जुड़ी जानकारियां दी जाएगी

2021 में मतदाता दिवस की थीम ‘सभी मतदाता सशक्त, सतर्क, सुरक्षित और जागरूक बनें’ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *