Home » UKPSC Lecturer Screening Exam Paper Answer Key : 21 MARCH 2021 (Hindi) » Page 2

UKPSC Lecturer Screening Exam Paper Answer Key : 21 MARCH 2021 (Hindi)

51. “ओलंपिक मशाल” किसका प्रतीक है ?

(a) खेलने के लिए उत्साह
(b) चुनौतियाँ
(c) निरन्तरता
(d) अखण्डता

 

52. यदि माता-पिता दोनों का रक्त समूह AB+ve हो तो उनके बच्चों में रक्त समूह हो सकते हैं।

(a) सभी बच्चे AB+ve होंगे।
(b) बच्चे A+ve या B+ve हो सकते हैं
(c) बच्चे AB+ve, A+ve या B+ve हो सकते हैं।
(d) बच्चे AB+ve या O+ve हो सकते हैं।

 

53. लोहे में जंग लगने से बचाने के लिए जिंक की पर्त चढायी जाती है । इस प्रक्रिया को क्या कहते है ?

(a) गैल्वैनीकरण
(b) संक्षेपण
(c) वाष्पीकरण
(d) इनमें से कोई नहीं

 

54. प्रकाश वर्ष किस भौतिक राशि की इकाई है ?

(a) द्रव्यमान की
(b) दूरी की
(c)चाल की
(d) ताप की

 

55. सोलर सेल सौर ऊर्जा को किस ऊर्जा के रूप में परिवर्तित करता है ?

(a) ध्वनि ऊर्जा
(b) यांत्रिक ऊर्जा
(c) रासायनिक ऊर्जा
(d) वैद्युत ऊर्जा

 

56. रक्त में पाये जाने वाली कणिकायें जिनका सम्बन्ध रोग प्रतिरोधक क्षमता से है।

(a) लाल रक्त कणिकाएँ
(b) श्वेत रक्त कणिकाएँ
(c) प्लेटलेट्स
(d) इनमें से कोई नहीं

 

57. टीकाकरण किसने शुरू किया ?

(a) जोनास ई. साल्क
(b) एडवर्ड जैनर
(c) पोल मुलर
(d) रोबर्ट फ्रोस्ट

 

58. वाहनों में पीछे का ट्रैफिक देखने के लिए किस प्रकार का दर्पण प्रयोग में लाया जाता है ?

(a) उत्तल दर्पण
(b) अवतल दर्पण
(c) समतल दर्पण
(d) इनमें से कोई नहीं

 

59. एक लुढ़कती हुई गेंद कुछ दूर जाकर रुक जाती है, यह क्यों रुक जाती है ?

(a) कूलाम बलों के कारण
(b) गुरुत्वाकर्षण बलों के कारण
(c) घर्षण बलों के कारण
(d) इनमें से कोई नहीं

 

60. वर्ष 2019 का साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया ?

(a) पीटर हेन्डके
(b) ओल्गा टोकर्कजक
(c) (a) और (b) दोनों को
(d) इनमें से कोई नहीं

 

61. प्याज के लाल रंग होने का कारण है।

(a) जस्ता की उपस्थिति
(b) गंधक की उपस्थिति
(c) लौह की उपस्थिति
(d) एन्थोसायनिन की उपस्थिति

 

62. निम्नलिखित में सर्वाधिक भेदन क्षमता वाली x-किरणों की तरंगदैर्ध्य होती है:

(a) 2A
(b) 4A
(c) 6A
(d) 8A

 

63. निम्न में से कौन 15 अगस्त, 1947 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष था ?

(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) आचार्य जे.बी. कृपलानी
(c) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

 

64. 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित राज्यों में से किसमें अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या का प्रतिशत उसके कुल जनसंख्या के प्रतिशत के हिसाब से न्यूनतम है ?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) तमिलनाडु
(d) मध्य प्रदेश

 

65. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?

(a) फोहन – आल्प्स पर्वत
(b )बोरा-साइबेरिया
(c) मिस्ट्रल – राइन घाटी
(d) खामसिन – मिस्र

 

66. निम्नलिखित में से कौन एक शीत जलधारा है ?

(a) ब्राजील जलधारा
(b) गल्फ स्ट्रीम
(c) बैंगुएला जलधारा
(d) अगुल्हास जलधारा

 

67. निम्न में से किस भारतीय राज्य में सड़क सघनता सर्वाधिक है ?

(a) पश्चिम बंगाल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) केरल

 

68. “मैसाबी श्रेणी’ निम्न में से किस खनिज से संबंधित है ?

(a) लौह अयस्क
(b) कोयला
(c)  ताँबा
(d) सोना

 

69. ‘डॉगर बैंक’ जो एक महत्त्वपूर्ण मत्स्य क्षेत्र जाना जाता है किस सागर में स्थित है ?

(a) बाल्टिक सागर
(b) उत्तर सागर
(c) अरब सागर
(d) लाल सागर

 

70. निम्नलिखित में से कौन सा कोयला सर्वश्रेष्ठ प्रकार का है ?

(a) पीट
(b) लिग्नाइट
(c) बिटुमिनस
(d) एन्थ्रासाइट

 

71. 1950 के भारतीय संविधान के भाग ‘C’ में कितने राज्य थे ?

(a) 8
(b) 9
(c) 10
(d) 11

 

72. भारतीय संविधान : एक राष्ट्र का सीतम्भ , नामक पुस्तक को किसने लिखा है ?

(a) डॉ. एम.वी. पाईली
(b) ग्रेनवीलै ऑस्टिन
(c) सुभाष सी. कश्यप
(d) रजनी कोठारी –

 

73. नानाघाट अभिलेख निम्नलिखित में से किस शासक के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान करता है ?

(a) शातकर्णी प्रथम
(b) गौतमीपुत्र शातकर्णी
(c) सिमुक
(d) शातकर्णी द्वितीय

 

74. ‘गुरिल्ला युद्ध प्रणाली’ के सम्बन्ध में शिवाजी का अग्रगामी किसे माना जाता है ?

(a) मलिक बकबक
(b) मलिक छज्जू
(c) मलिक अम्बर
(d) मलिक काफूर

 

75. ‘इण्डिया विन्स फ्रीडम’ के लेखक कौन हैं ?

(a) वी.डी. सावरकर
(b) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(c) अरविंद घोष
(d) एस.एन. बनर्जी

 

76 . निम्न में से उत्तराखण्ड की कौन सी महिला को भारतीय सेना में 2020 में मेजर जनरल के पद पर नियुक्त किया गया ?

(a) विजया बर्थवाल
(b) हंसा मनराल
(c) स्मिता देवरानी
(d) हर्षवन्ती बिष्ट

 

77 . निम्न में से भारत के किस प्रधानमंत्री द्वारा लाल किले से उत्तराखण्ड राज्य निर्माण की घोषणा की गयी थी।

(a). एच.डी. देवगौड़ा
(b) पी.वी. नरसिम्हा राव
(c) वी.पी. सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं

 

78. निम्न में से कौन उत्तराखण्ड के ‘डोला-पालकी’ आंदोलन से संबंधित हैं ?

(a) विजय जड़धारी
(b) श्री देव सुमन
(c) हरि प्रसाद टम्टा
(d) जयानन्द भारती

 

79. उत्तराखण्ड की निम्नलिखित में से किस तहसील ने 2001 से 2011 के दौरान दशकीय ऋणात्मक जनसंख्या वृद्धि सर्वाधिक दर्ज की?

(a) थलीसैण
(b) भिकियासैण
(c) सतपुली
(d) धूमाकोट

 

80. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म गलत है ?

(a) कफनी ग्लेशियर – बागेश्वर
(c) नामिक ग्लेशियर – बागेश्वर
(b) रालम ग्लेशियर – पिथौरागढ़
(d) खतलिंग ग्लेशियर – टिहरी गढ़वाल

 

81. कुणिन्द मुद्राएँ प्राप्त हुईं :

(a) थत्यूड़ (टिहरी गढ़वाल)
(c) कत्यूर घाटी (कुमाऊँ)
(b) देवढुंगा (उत्तरकाशी))
(d) इन सभी स्थलों में

 

82. निम्न में से कौन ‘मैती आंदोलन’ के जनक हैं ?

(a) कल्याण सिंह रावत
(b) सुंदरलाल बहुगुणा
(c) गौरा देवी
(d) चण्डीप्रसाद भट्ट

 

83. उत्तराखण्ड में ‘बेगार प्रथा’ किन रूपों में पायी जाती थी ?

(a) कुली वरदायश
(b) कुली उतार
(c) कुली बेगार
(d) ये सभी

 

84. उत्तराखण्ड क्रांति दल का गठन किस वर्ष किया गया ?

(a) 1972 में
(b) 1976 में
(c) 1979 में
(d)1987 में

 

85. “कुटीर ज्योति योजना” सम्बन्धित है :

(a) जल से
(b) विद्युत से
(c) आँखों से
(d) इनमें से कोई नहीं

 

86 . किस गढ़वाल नरेश ने गुरु रामराय को आश्रय प्रदान किया ?

(a) बलभद्र शाह
(b) फतेपति शाह
(c) महीपत शाह
(d) मान शाह

 

87. चन्द वंश के शासन काल में ‘सीरती ‘ था :

(a) आभूषण
(b) त्यौहार
(c)हथियार
(d) भूमिकर

 

88. श्री देव सुमन का बलिदान दिवस मनाया जाता है

(a) 23 जुलाई
(b) 24 जुलाई
(c) 25 जुलाई
(d) 26 जुलाई

 

89. राइफलमैन गबर सिंह नेगी को किस युद्ध के लिए विक्टोरिया क्रॉस (मरणोपरान्त) प्रदान किया गया था ?

(a) ला बेसी
(b) न्यूवे चैपल
(c) कोटकाई (वजीरिस्तान)
(d) फेस्टबर्ट

 

90. मई 1938 ई. में श्रीनगर (गढ़वाल) में आयोजित राजनैतिक सम्मेलन में किसने भाग लिया ?

(a) श्री देव सुमन
(b) पं. जवाहरलाल नेहरू
(c) श्रीमती विजयलक्ष्मी पंडित
(d) इन सभी ने

 

91. अनासक्ति आश्रम (कौसानी) सम्बन्धित है

(a) जवाहरलाल नेहरू से
(b) गोविंद बल्लभ पंत से
(c) मोतीलाल नेहरू से
(d) महात्मा गाँधी से

 

92. ‘मरोज’ क्या है ?

(a) एक हथियार ,
(b) एक सिक्का
(c) एक जनजातीय त्यौहार
(d) मापने की इकाई

 

93. उत्तराखण्ड में ‘देव भूमि सॉफ्टवेयर’ संबंधित है

(a) सिंचाई से
(b) जैव प्रौद्योगिकी से
(c) भू-अभिलेखों से
(d) इनमें से कोई नहीं

 

94. उत्तराखण्ड के किस जनपद में ‘धौली गंगा जल विद्युत परियोजना” स्थित है ?

(a) चम्पावत
(b) रुद्रप्रयाग
(c) टिहरी
(d) पिथौरागढ़

 

95. उत्तराखण्ड की निम्नलिखित महिलाओं में द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित प्रथम महिला कौन है ?

(a) गीता मनराल
(b) रीना धर्मस्कतु
(c) मधुमिता बिष्ट
(d) हंसा मनराल

 

96.खुमरी पंचायत’ किस जनजाति से संबंधित है ?

(a) जौनसारी
(b) थारू
(d) भोटिया
(c) राजी

 

97. 1922 ई. में बैरिस्टर मुकन्दी लाल ने तुर्की के युवा तुर्क आंदोलन से प्रभावित होकर किस मासिक समाचार-पत्र का प्रकाशन किया था ?

(a) पुरुषार्थ
(b) गढ़देश
(c) विशाल कीर्ति
(d) तरुण कुमाऊँ

 

98.टिहरी राज्य प्रजामंडल की स्थापना कब हुई ?

(a) 22 जनवरी, 1939
(b) 23 जनवरी, 1939
(c) 24 जनवरी, 1939
(d) 25 जनवरी, 1939

 

99.कत्यूरी काल में प्रभावतार’ कौन थे ?

(a) राजनिवास से संबंधित अधिकारी
(b) कृषि से संबंधित अधिकारी
(c) मंदिर से संबंधित अधिकारी
(d) भूमि की नाप करने वाला अधिकारी

 

100. किस वर्ष उत्तराखण्ड शासन ने जैविक कृषि अधिनियम पारित किया ?

(a) 2018 में
(b) 2019 में
(c) 2020 में
d) 2021 में

Pages: 1 2 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *