Home » UKSSSC Secretariat Guard (सचिवालय रक्षक) Exam Paper – 2021

UKSSSC Secretariat Guard (सचिवालय रक्षक) Exam Paper – 2021

उत्तराखंड सचिवालय सुरक्षा गार्ड (सचिवालय रक्षक)- 2021

(Uttarakhand Secretariat Security Guard (Sachivalaya Rakshak) -2021)


उत्तराखंड सचिवालय सुरक्षा गार्ड (सचिवालय रक्षक)- 2021 (Uttarakhand Secretariat Security Guard (Sachivalaya Rakshak) -2021) के पदों पर भर्ती के तहत लिखित परीक्षा का आयोजन, आयोग द्वारा राज्य के विभिन्न केंद्रों पर दिनांक 26 सितंबर 2021 को किया गया

Uttarakhand Secretariat Security Guard (Secretariat Guard) – 2021 under the recruitment to the posts, the written examination was conducted by the commission on 26 September 2021 at various centers of the state.


EXAM NAME – Uttarakhand Secretariat Security Guard (Sachivalaya Rakshak) -2021
DATE – 26 SEPTEMBER 2021
TIME – 10:00 a.m – 12:00 p.m


1.’भाषा’ का आरम्भ किससे होता है ?
(A) शब्द से
(B) वर्ण से
(C) ध्वनि से
(D) पद से

 

2. तत्सम शब्द ‘मुष्टि’ के लिए तद्भव शब्द है :
(A) मुक्का
(B) मिट्टी
(C) मौत
(D) मुट्ठी

 

3. अर्थ के अनुसार वाक्य का प्रकार नहीं है :
(A) विधानार्थक
(B) संदेह सूचक
(C) विस्मयादिबोधक
(D) अर्थबोधक

 

4. सपना क्या है?
नयन-सेज पर सोया हुआ आँख का पानी
उक्त में नयन सेज में कौन-सा अलंकार है ?
(A) अनुप्रास
(B) उत्प्रेक्षा
(C) यमक
(D) रूपक

 

5. कारक के भेद होते हैं :
(A) सात
(B) आठ
(C) पाँच
(D) छ:

 

6. निम्न में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है ?
(A) सभा
(B) मेला
(C) शनि
(D) जंगल

 

7. कथन को उदधृत करने के लिए किस चिह्न का प्रयोग किया जाता है ?
(A) विवरण चिह्न का
(B) उधरण चिह्न का
(C) कोष्ठक का
(d) योजक चिहन का

 

8. निम्न में से ‘चिदम्बरा प्रमुख काव्य कृति है :
(A) माखन लाल चतुर्वेदी की
(B) महादेवी वर्मा की
(c ) जयशंकर प्रसाद की
(D) सुमित्रा नन्दन पन्त की


9 .निम्न में से सामिष शब्द का विलोम है :

(A) सदामिष
(B) निरामिष
(C) आमिष
(D) नैमिष

 

10 . ‘मृगेन्द्र’ का पर्यायवाची शब्द है ?
(A) शार्दूल
(B) हिरन
(C) अहि
(D) कुरंग

 

11 सांस्कृतिक अस्मिता शब्द में अस्मिता शब्द से तात्पर्य है:
(A) जुड़ाव
(B) पहचान
(C) बोलचाल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

12 निम्न में से घोष वर्ण है :
(A) ठ
(B) च
(C) म
(D) ख

 

13 . शुद्ध वर्तनी है :
(A) संश्लिस्ट
(B) संश्लिष्ट
(C) संष्लिष्ठ
(D) संस्लिष्ट

 

14.निम्न में से भाववाचक संज्ञा है :
(A) हिमालय
(B) सेना
(C) दूध
(D) ईमानदारी

 

15. अरण्य रोदन मुहावरे का अर्थ है :
(A) अत्यधिक रोना
(B) रोने का दिखावा करना
(C) छिपकर रोना
(D) व्यर्थ में रोना

 

16.’यह’ शब्द कौन-सा विशेषण है ?
(A) संख्यावाचक
(B) गुणवाचक
(C) परिमाणवाचक
(D) सार्वनामिक

 

17. हिंद शब्द का संबंध ‘सिंधु’ से माना गया है.
‘सिंधु’ शब्द किस भाषा का है ?
(A) संस्कृत का
(B) तुकी का
(C) फारसी का
(D) अरबी का

 

18. निम्न में से कौन-सा शब्द ‘इक’ प्रत्यय से
संबंधित नहीं है ?
(A) मालिक
(B) मार्मिक
(C) स्वाभाविक
(D) साहित्यिक

 

19. निम्न में से संयुक्त वाक्य है :
(A) वह रोटी खाकर विद्यालय जाता है।
(B) जल्दी कीजिए अन्यथा बहुत देर हो जाएगी।
(C) मालिक ने कहा कि कल की छुट्टी रहेगी।
(D) मोहन भोजन कर रहा था।

 

20. देवनागरी लिपि का सर्वप्रथम प्रयोग किस राज्य में माना जाता है ?
(A) उत्तराखण्ड में
(B) मध्य प्रदेश में
(C) गुजरात में
(D) छत्तीसगढ़ में

 

21 . **

 

22 चन्द शासन के समय कितने प्रकार के राज्य कर एकत्रित किए जाते थे ?
(A) 35
(B) 36
(C) 34
(D) 37

 

23 . निम्न में से किसने 1942 ई० में ‘भारत छोड़ो प्रस्ताव’ का समर्थन किया था ?
(A) सरदार बल्लभ भाई पटेल
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) अबुल कलाम आजाद
(D) जवाहर लाल नेहरु

 

24. उत्तराखण्ड क्षेत्र में राजस्व पुलिस व्यवस्था लागू कब हुई 
(A) 1856 ई० में
(B) 1874 ई० में
(C) 1892 ई० में
(D) 1862 ई० में

 

25. मंत्री परिषद उत्तरदायी है :
(A) सर्वोच्च न्यायालय के प्रति
(B) राष्ट्रपति के प्रति
(C) राज्य सभा के प्रति
(D) लोक सभा के प्रति

 

26. संसदात्मक व्यवस्था की मुख्य विशेषताएँ हैं :
(A) मन्त्रियों का राष्ट्रपति के प्रति उत्तरदायित्व
(B) नाममात्र व वास्तविक कार्यपालिका में अंतर
(C) विधायिका व कार्यपालिका में शक्तियों का पृथक्करण
D) विधायिका व कार्यपालिका का निश्चित कार्यकाल

 

27. निम्न में से कौन-सा कमिश्नर उत्तराखण्ड में ब्रिटिश शासन के दौरान “कुमाऊँ के राजा” के नाम से जाना जाता था ?
(A) सर हैनरी रैम्जे
(B) कर्नल गोबन
(C) फिशर
(D) ई० गार्डनर

 

28. भारत का क्षेत्रफल है:
(A) 30,87,263 वर्ग किमी०
(B) 32,87,263 वर्ग किमी०
(C) 32,92,263 वर्ग किमी०
(D) 32,90,342 वर्ग किमी०

 

29.वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की। जनसंख्या का कितने प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करता है ?
(A) 68 प्रतिशत
(B) 55 प्रतिशत
(C) 72 प्रतिशत
(D) 60 प्रतिशत

 

30.उत्तरकाशी जनपद में लंका नामक स्थान में भागीरथी नदी से किस नदी का मिलन होता है?
(A) गरुड़ गंगा
(B) पाताल गंगा
(C) जान्हवी
(D) भिलंगना

 

31 . मुचुकन्द गुफा स्थित है:
(A) गंगोत्री के समीप
(B) यमुनोत्री के समीप
(C) बद्रीनाथ के समीप
(D) केदारनाथ के समीप

 

32 श्रीनगर में 1839 ई० में “लावारिस फण्ड” का प्रयोग कर किसने स्कूल खोला ?
(A) मैरी बडन
(B) जेम्स थामसन
(C) कैप्टेन हडलस्टन
(D) जॉन स्ट्रेची

 

33. प्रवास के जनांकिकीय परिमाणों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है
(A) ग्रामीण नगरीय प्रवास नगरों में जनसंख्या की वृद्धि में योगदान देने वाले महत्वपूर्ण
कारक में से एक हैं
(B) प्रवास से देश के अंदर जनसंख्या का पुनर्वितरण होता है
(C) प्रवास से विभिन्न राज्यों में लिंग अनुपात असंतुलित हो गया है
(D) उपर्युक्त सभी

 

34. निम्नलिखित में से कौन-सी झील गढ़वाल क्षेत्र में स्थित है ?
(A) द्रोण सागर का
(B) भीम ताल
(C) सात ताल
(D) विष्णु ताल

 

35 मालपा में भूस्खलन किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1996 ई० में
(B) 1998 ई० में
(C) 1997 ई० में
(D) 1995 ई० में

 

36. “नन्दा राज जात” तीर्थ यात्रा में काँ सुवा से होमकुण्ड की दूरी है:
(A) 280 किमी०
(B) 180 किमी०
(C) 220 किमी०
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

37. 2 जनवरी, 2020 ई० को भारत के प्रधानमंत्री ने किस संगठन की पाँच विज्ञान प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया ?
(A) ए०ई०सी०आई०
(B) बी०ए०आर०सी०
(C) डी०आर०डी०ओ०
(D) आई०एस०आर०ओ०

 

38.चन्द्रबदनी मन्दिर किस पर्वत पर स्थित है?
(A) चित्रकूट
(B) चन्द्रानम
(C) चन्द्रकूट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

39. उत्तराखण्ड के किस जनपद का लिंगानुपात सबसे अधिक है?
(A) देहरादून
(B) नैनीताल
(C) अल्मोड़ा
(D) हरिद्वार

 

40. भारत में बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है:
(A) मध्य प्रदेश
(B) केरल
(C) झारखण्ड
(D) ओडिशा

 

41. किसी स्थान पर उद्योगों की अवस्थितिकी हेतु निम्न में से कौन-सा कारक आवश्यक नहीं है ?
(A) परिवहन
(B) श्रम
(C) बाजार
(D) शिक्षण संस्थान

 

42. एक पुरुष का परिचय कराते हुए एक महिला ने कहा, “इसकी माता मेरे पिता की इकलौती पुत्री  है।” पुरुष महिला से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) चाचा
(B) पिता
(C) भाई
(D) पुत्र

 

43. “ब्रिटिश कुमाऊँ – गढ़वाल” नामक पुस्तक के। लेखक कौन हैं?
(A) पातीराम
(B) डॉ० शेखर पाठक
(C) डॉ० यशोधर मठपाल
(D) डॉ० आर०एस० टोलिया

 

44. आजाद हिन्द फौज में ‘नेहरु ब्रिगेड’ की ‘बी’ कम्पनी का कमाण्डर किसे नियुक्त किया गया
(A) ज्ञान सिंह बिष्ट को
(B) जनरल शाहनवाज खान को
(C) महेन्द्र सिंह बागड़ी को
(D) पितृ शरण रतूड़ी को

 

45. किस टिहरी नरेश ने उत्तरकाशी स्थित विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार किया ?
(A) मानवेन्द्र शाह ने
(B) सुदर्शन शाह ने
(C) प्रद्युम्न शाह ने
(D) भवानी शाह ने

 

46. 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस सम्पन्न हुई :
(A) कोलकाता में
(B) इंदौर में
(C) जालंधर में
(D) श्रीनगर में

 

47. निम्नलिखित में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी?
3, 2, 6, 8, 18, 40, ?
(A) 70
(B) 75
(C) 72
(D) 71

 

48 निम्नलिखित में से उत्तराखंड आंदोलन में वैज्ञानिक थे?
(A) देवी दत्त पंत
(B) मथुरा प्रसाद बमरा
(C) विपिन त्रिपाठी
(d) यशोधर बेंजवाल

 

49. उत्तराखंड में पंचायतों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण कब दिया गया था ?
(A) 12 मार्च, 2008 ए.डी.
(B) २० मार्च, २००9ए.डी.
(C) 25 मार्च, 2010 ए.डी.
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

 

50. ISP का पूर्ण रूप है :
(A) सूचना प्रणाली प्रोटोकॉल
(B) सूचना सेवा प्रदाता
(C) इंटरनेट सिस्टम प्रोटोकॉल
(d) इंटरनेट सेवा प्रदाता

 

51.निम्नलिखित से कौन-सा भिन्न है?
(A) वर्ड
(B) एडोब फोटोशॉप
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(d) वेब ब्राउज़र

 

52.निम्नलिखित में से कौन भारत में खोजा गया नवीनतम सिंधु शहर है? 
(A) कालीबंगा
(B) रंगपुर
(C) धोलावीरा
(d)) मालदा

 

53. 42वें संविधान संशोधन अधिनियम 1976 द्वारा प्रस्तावना में निम्नलिखित शब्द जोड़े गए।
(A) समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और अखंडता
(B) धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक, गणराज्य
(C) स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व
(d)) समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक

 

54 चीनी यात्री फाह्यान ने किस वर्ष गोविशन (काशीपुर) की यात्रा की थी?
(A) ५३७ ई.
(B) ६३६ ई.
(C) ६२६ ई.
(d)) ८४६ ई.

 

55 भारत के किस राज्य में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक मशीन का इस्तेमाल किया गया था?
(A) गोवा
(B) उत्तराखंड
(C) हिमाचल प्रदेश
(d)पंजाब

 

56. निम्न विकल्पों में से कौन-सा अक्षरों का समूह दी गई अक्षर श्रृंखला में अंतराल पर क्रमिक रूप से रखा जाएगा कि वह इसे पूर्ण करेगा ?
ac – bacb-a- bbacbb-cb
(A) bbca
(B) bcba
(C) bcca
(D) cbca

 

57. अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित सीटों में किस राज्य को लोकसभा में सर्वाधिक सीटें प्राप्त है
(A) झारखण्ड
(B) छत्तीसगढ़
(C) मध्य प्रदेश
(D) ओडिशा

 

58.1918 ई० में उत्तराखण्ड में किस स्थान पर ‘होम रूल लीग’ की एक शाखा स्थापित की गई ?
(A) देहरादून
(B) नैनीताल
(C) हरिद्वार
(D) अल्मोड़ा

 

59. पिथौरागढ़ जिले की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 24 फरवरी, 1960 ई० को
(B) 22 फरवरी, 1960 ई० को
(C) 12 फरवरी, 1960 ई० को
(D) 23 फरवरी, 1960 ई० को

 

60. दिल्ली का वह पहला सुल्तान कौन था जिसने भूमि की पैमाइश कराकर लगान वसूल करना आरम्भ किया ?
(A) मुहम्मद तुगलक
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) इल्तुतमिश
(D) सिकन्दर लोदी

 

61 उत्तराखण्ड का प्रसिद्ध ‘हाथी पर्वत’ या ऐलीफेंट पीक’ किस स्थान पर स्थित है ?
(A) टिहरी गढ़वाल जिले में
(B) चमोली जिले में
(C) उत्तरकाशी जिले में
(D) बागेश्वर जिले में

 

62 एक दिव्यांग तैराक जिसने इंग्लिश चैनल पार किया, है :
(A) साजन प्रकाश
(B) बजरंग पूनिया
(C) रहमान बैद्य
(D) रिमो साहा

 

63**

 

64. ‘पुंगाड़ी’ क्या था ?
(A) भूमि कर
(B) नजराना
(C) व्यापार कर
(D) जल कर

 

65. निम्न में से धौलीनाग मंदिर किस जिले में स्थितहै?
(A) बागेश्वर
(B) नैनीताल
(C) अल्मोड़ा
(D) पिथौरागढ़

 

66.उत्तराखण्ड में ‘चैती गाथाएं’ संबंधित हैं :
(A) सदेई
(B) फ्यूली
(C) मायके के प्रति प्रेम
(D) उपर्युक्त सभी

 

67 भारतीय संविधान के किस भाग में मौलिक अधिकारों का वर्णन है ?
(A) भाग – I
(B) भाग – II
(C) भाग – IV
(D) भाग – III

 

68 लोक उत्सव ‘हिल जात्रा’ का सम्बन्ध किस जनपद से है ?
(A) उत्तरकाशी से
(B) रूद्रप्रयाग से
(C) बागेश्वर से
(D) पिथौरागढ़ से

 

69 एक कक्षा में ऊपर से मोहित का क्रमांक 18 है तथा नीचे से क्रमांक 13 है। यदि कक्षा में 6 लड़कियाँ हैं तो कक्षा में कितने विद्यार्थी लडके है
(A) 25
(B) 26
(C) 24
(D) ज्ञात नहीं कर सकते

 

70. किस त्योहार को ‘श्री पंचमी’ के नाम से भी जाना जाता है ?
(A) ऋषि पंचमी
(B) नाग पंचमी
(C) बसन्त पंचमी
(D) उपर्युक्त सभी

 

71. निम्न लोहा इस्पात संयंत्रो में से किस संयंत्र की स्थापना यूनाइटेड किंगडम के सहयोग से की गई?
(A) राउरकेला
(B) दुर्गापुर
(C) बोकारो
(D) भिलाई

 

72 एक्सेल में वर्कशीट की मूल इकाई को कहा जाता है:
(A) सेल
(B) टेबल
(C) कॉलम
(D) बॉक्स

 

73. 1903 ई० में हैप्पी क्लब की स्थापना किसने की थी?
(A) पं0 गोविंद बल्लभ पंत ने
(B) ज्वालादत्त जोशी ने
(C) तारादत्त गैरोला ने
(D) बद्रीदत्त पाण्डेय ने

 

74 यदि बीते हुए कल से तीन दिन पहले बुधवार था, तो आगामी कल के दो दिन बाद कौन-सा दिन होगा?
(A) मंगलवार
(B) बुधवार
(C) बृहस्पतिवार
(D) सोमवार

 

75. अकबर ने अपने साम्राज्य को 12 सूबों में कब बाँटा ?
(A) 1580 ई०
(B) 1575 ई०
(C) 1583 ई०
(D) 1564 ई०

 

76. ‘गिरिराज चक्रचडामणि’ की उपाधि धारण करने वाले शासक कौन थे?
(A) चंद शासक
(B) कत्यूरी शासक
(C) गोरखा शास
(D) पंवार शासक

 

77 टिहरी बाँध का निर्माण कार्य शुरु हुआ :
(A) 1969 ई० में
(B) 1978 ई० में
(C) 1970 ई० में
(D) 1985 ई० में

 

78. पाँच दोस्त P, Q, R, S एवं T उत्तर दिशा की ओर मुँह करके एक पंक्ति में बैठे हैं। यहाँ S, T एवं Q के बीच में है एवं Q, R के तुरंत बायीं ओर है। P, T के एकदम बायीं ओर है। बीच में कौन बैठा है ?
(A) R
(B) S
(C) T
(D) Q

 

79**

 

80. त्रिपक्षीय संघर्ष में कौन-सा वंश शामिल नहीं था?
(A) पाल
(B) प्रतिहार
(C) राष्ट्रकूट
(D) परमार

 

81 गरुड़ शिला कहाँ पर स्थित है ?
(A) यमुनोत्री में
(B) गंगोत्री में
(C) बद्रीनाथ में
(D) केदारनाथ में

 

82. कृषि क्रियाएँ सम्बन्धित हैं :
(A) तृतीयक क्षेत्र से
(B) प्राथमिक क्षेत्र से
(C) द्वितीयक क्षेत्र से
(D) उपर्युक्त सभी

 

83. तड़ित झंझा उत्पन्न होते हैं :
(A) वर्षास्तरीय मेघों से
(B) स्तरी मेघों से
(C) मध्य कपासी मेघों से
(D) कपासी वर्षी मेघों से

 

84. चन्द्र कुंवर बाल का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) मालदेवल (वर्तमान टिहरी गढ़वाल जिला)
(B) रूद्रपुर
(C) मालकोटी (वर्तमान रुद्रप्रयाग जिला)
(D) बेरीनाग (वर्तमान पिथौरागढ़ जिला)

 

85. उत्तराखण्ड की सबसे कम उम्र की महिला जिसने माउंट एवरेस्ट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया :
(A) बछेन्द्री पाल
(B) ताशी
(C) मुंगशी मलिक
(D) शीतल राज

 

86, WHITE का सही दर्पण प्रतिबिम्ब है :
(A) STIHM
(B) ETIHW
(C) BLIHW
(D) TIHW

 

87 अल्मोड़ा (कुमाऊँ) में महात्मा गाँधी का आगमन कब हुआ था ?
(A) 1927 ई० में
(B) 1929 ई० में
(C) 1930 ई० में
(D) 1928 ई० में

 

88. पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमती है :
(A) उत्तर से दक्षिण
(B) पश्चिम से पूर्व
(C) पूर्व से पश्चिम
(D) दक्षिण से उत्तर

 

89. निम्न में से कत्यूरी राजवंश की प्राचीनतम राजधानी कहाँ थी?
(A) कटारमल
(B) गोविषाण
(C) कार्तिकेयपुर (जोशीमठ)
(D) बसंतपुर

 

90. अल्मोड़ा में जेल का निर्माण किस वर्ष किया गया?
(A) 1816 ई० में
(B) 1812 ई० में
(C) 1818 ई० में
(D) 1814 ई० में

 

91’किरातों को स्कन्ध पुराण के केदार खण्ड में किस शब्द से सम्बोधित किया गया है ? 

A) कीर
(B) पर्जिया
(C) भिल्ल
(D) कोल

 

92.मध्य हिमालय का पुरातत्व’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) एन०एस० थापा
(B) डॉ० यशोधर मठपाल
(C) डॉ० यशवन्त सिंह कठौच
(D) डॉ० शेखर पाठक

 

93. ‘राजी’ जनजाति का मुख्य देवता है:
(A) बाघनाथ
(B) चौमुंडा देवी
(C) महासू देवता
(D) गोलू देवता

 

94. कुणिन्द मुद्राओं का किस लिपि में अंकन हुआ है
(A) खरोष्टी
(B) ब्राहमी
(C) दोनों (A) और (B)
(D) देवनागरी

 

95. उत्तरांचल (वर्तमान उत्तराखण्ड) की प्रथम निर्वाचित विधान सभा के अध्यक्ष थे :

(A) हरबंस कपूर
(B) प्रकाश पंत
(C) यशपाल आर्य
(D) काजी मोइनुद्दीन

 

96. धौलीघाटी में स्थित मलारी गाँव में समाधियों का अध्ययन किसने किया था ?
(A) गिरिराज शाह ने
(B) जयानंद भारती ने
(C) गोविन्द चातक ने
(D) शिव प्रसाद डबराल ने

 

97. भारत में हरित क्रांति के जनक कौन हैं ?
(A) एम०एस० स्वामीनाथन
(B) इन्दिरा गाँधी
(C) मोरारजी देसाई
(D) टी० बालकृष्णन

 

98. 1663 ई० में शिवाजी ने शाइस्ता खाँ पर कहाँ आक्रमण किया ?
(A) पूना
(B) शिवनेर
(C) रायगढ़
(D) आगरा

 

99. निम्नलिखित में से कौन एक अल्प जनसंख्या वाला क्षेत्र नहीं है ?
(A) आटाकामा मरुस्थल
(B) दक्षिणी-पूर्वी एशिया
(C) भूमध्य रेखीय प्रदेश
(D) ध्रुवीय प्रदेश

 

100. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कृषि साख का संस्थागत स्रोत नहीं है ?
(A) वाणिज्यिक बैंक
(B) साहूकार
(C) सहकारी साख समितियाँ
(D) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

 

Answers will be available soon………..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *